बिहार / शनिवार को होगी राजद विधायक दल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
- 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे बिहार बजट सत्र को लेकर भी होगी चर्चा
- रिम्स में मुलाकात के दौरान लालू ने राजद नेताओं जो टिप्स दिए हैं उस पर भी चर्चा होगी
पटना. शनिवार को राजद विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में होने वाली बैठक में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। बैठक में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी। बैठक शाम चार बजे शुरू होगी।
बता दें कि पिछले दिनों राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत राजद के कई नेताओं ने रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक लालू ने मुलाकात के दौरान नेताओं से जो बातें कही है उसको लेकर बैठक में चर्चा होगी। तेजस्वी पिछले दिनों दिल्ली चुनाव में व्यस्त थे। वे शुक्रवार को पटना लौटे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी बिना देर किए बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे। उन्होंने राजद की एक टीम भी तैयार की है।
Post A Comment: