पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का तबलीगी जमात को लेकर बयान दिया और कहा कि बिहार के ज्यादातर लोगों की पहचान हो चुकी है. हमें जो सूची मिली, उसके अनुसार ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों में हैं. बिहार में जो लोग वापस आये, वो सब क्वारंटाइन में हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि 9 कटिहार और 1 समस्तीपुर में आइसोलेशन में है.
साथ ही पुलिस पर मुंगेर और मधुबनी में हुए हमले पर भी डीजीपी ने बयान दिया और कहा कि दोनों ही जगहों पर पुलिस पर गलतफहमी के कारण हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. रामनवमी सभी लोगों ने घर पर रहकर मनाई. 9 अप्रैल को शब-ए-बरात भी लोग घर में रहकर मनाएंगे. जो लोग बेवजह बाहर निकले, उन पर कार्रवाई हुई है.
Post A Comment: